आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ की शूटिंग लंदन में शुरू हो गई है। और, शूटिंग शुरू होने के दिन ही आई है फिल्म से जुड़ी वो धांसू खबर जिसने इस फिल्म में लोगों की दिलचस्पी एकदम से बढ़ा दी है।
आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ की शूटिंग लंदन में शुरू हो गई है। और, शूटिंग शुरू होने के दिन ही आई है फिल्म से जुड़ी वो धांसू खबर जिसने इस फिल्म में लोगों की दिलचस्पी एकदम से बढ़ा दी है। वेब सीरीज ‘पाताललोक’ से अपना अभिनय लोक बदल लेने वाले अभिनेता जयदीप सिंह अहलावत फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ में मुख्य विलेन के तौर पर नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग में वह दो दिन बाद लंदन में शामिल होंगे। उससे पहले आए उनके किरदार के टीजर ने फिल्म की कहानी की एक झलक भी दे दी है।